Doordrishti News Logo

खेजड़ी के पेड़ पर युवक ने फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर,खेजड़ी के पेड़ पर युवक ने फंदा लगाकर दी जान। बोरानाडा थाना क्षेत्र नारनाडी में एक युवक ने खेजड़ी वृक्ष पर फंदा डालकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ें – एयरपोर्ट पर सामान चैकिंग में किन्नर के पास मिली लाइसेंससुदा पिस्टलमय मैगजीन

पुलिस ने बताया कि मूलत: छतरगढ़ बीकानेर हाल नारनाडी उम्मेद विहार निवासी 24 वर्षीय अनिल पुत्र सागर राम भाट ने खेजड़ी पेड़ पर फंदा डालकर सुसाइड कर लिया। उसके आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। उसके रिश्तेदार मोहनराम भाट ने इस बारे में मर्ग की रिपोर्ट दी। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द कर दिया गया।

Related posts: