खान में फिसलने से गिरे श्रमिक की पानी में डूबने से मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),खान में फिसलने से गिरे श्रमिक की पानी में डूबने से मौत। शहर के निकट भूरी बेरी सूरसागर क्षेत्र में एक पत्थर की खान में पानी में डूबने से श्रमिक की मौत हो गई। वह कपड़े धोने गया और पैर फिसलने से पानी में डूब गया। उसके रिश्तेदार की तरफ से सूरसागर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
इसे भी पढ़िए – मानसिक रोगी ने दवाई के बदले पीया फिनाइल,मौत
सूरसागर पुलिस ने बताया कि गुर्जरों की ढाणी जेती रोड बिलाड़ा निवासी सुरेंद्र नाथ उर्फ तारूनाथ पुत्र लक्ष्मण नाथ यहां सूरसागर स्थित भूरीबेरी में पत्थर की खान पर कार्य करता था। वह पानी से भरी एक खान पर कपड़े धोने गया। तब पैर फिसलने से वह गिर गया और गहरे पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।इस बारे में उसके रिश्तेदार सोमनाथ की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।
ट्रेन की चपेट में आने से मौत
करवड़ पुलिस ने बताया कि जालोर जिले के चोंचवा सायला निवासी 25 वर्षीय भानराम पुत्र बाबूराम जाट दइजर रेलवे ट्रैक से निकल रहा था। तब वहां आई एक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। उसके पिता बाबूराम ने मर्ग में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द किया।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।