मकान पर कार्य करते श्रमिक नीचे गिरा,अस्पताल में मौत

जोधपुर,मकान पर कार्य करते श्रमिक नीचे गिरा,अस्पताल में मौत। शहर के महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र वीर दुर्गादास कॉलोनी में एक निर्माणाधीन भवन पर कार्य करते हुए श्रमिक नीचे गिर गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, मगर अब उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – युवक ने फंदा लगाकर दी जान,रेल की चपेट में आने से युवक की मौत

इस बारे में मृतक के परिजन की तरफ से महामंदिर थाने में मर्ग में रिपोर्ट दी गई। महामंदिर पुलिस ने बताया कि देवली खुर्द निवासी दीपाराम पुत्र श्रवण मेघवाल ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

इसमें पुलिस को बताया कि उसका भाइ रमेश 2 दिसंबर को वीर दुर्गा दास कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय गिरकर घायल हो गया था। जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर अब उसकी मौत हो गई।