एपीओ डिप्टी एसपी की गाड़ी से छात्र कुचला गया,डिप्टी एसपी शांतिभंग में गिरफ्तार

जमानत पर रिहा

जोधपुर(डीडीन्यूज),एपीओ डिप्टी एसपी की गाड़ी से छात्र कुचला गया,डिप्टी एसपी शांतिभंग में गिरफ्तार। राजपूत समाज हॉस्टल के बाहर खड़े छात्र को कुचलने वाले एपीओ डिप्टी एसपी जब्बर सिंह को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उन्हें शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उनकी जमानत भी हो गई। महेंद्र नाथ अरोड़ा सर्किल से न्यू कैंपस की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थिति राजपूत समाज के हॉस्टल के बाहर जब्बर सिंह ने तेज गति से गाड़ी दौड़ाते हुए छात्र ओमसिंह को कुचल दिया था। गुस्साएं छात्रों ने शनिवार को धरना दिया। पुलिस ने उन्हें निष्पक्ष जांच करवान का आश्वासन दिया है।

एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि शुक्रवार रात हॉस्टल में लाइट चली गई थी,काफी देर लाइट नहीं आने की वजह से हॉस्टल में रहने वाले छात्र बाहर आ गए थे। इसी दौरान जब्बर सिंह तेज गति से गाड़ी दौड़ाते हुए हॉस्टल के बाहर से गुजरे। उनकी लापरवाही की वजह से गाड़ी ने हॉस्टल के बाहर खड़े बायतु निवासी छात्र ओमसिंह को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि ओमसिंह दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों ने कार को रोका तो कार की चालक सीट पर एपीओ आरपीएस जब्बरसिंह चारण नजर आए। पुलिस के अनुसार छात्रों ने कार को घेर लिया और विरोध जताने लगे।

पत्रकार को धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

जब्बर सिंह के साथ मारपीट की आशंका के चलतेे पुलिस उन्हें उन्हें छात्रों से अलग कर गाड़ी में बिठाया और रातानाडा थाने ले गई। गुस्साए छात्रों ने जब्बरसिंह की गाड़ी में भी तोड़फोड कर दी,पुलिस ने उनकी गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया। घायल छात्र ओमसिंह को एम्स में भर्ती करवाया गया।

एम्स के डॉक्टर्स के अनुसार हादसे में घायल ओमप्रकाश की हालत बेहद गंभीर है। उनके सिर में चोट आई है तथा उन्हें वर्तमान में वेंटिलेटर पर रखा गया है। उधर शनिवार सुबह फिर से छात्र लामबद्ध हुए और ओल्ड कैंपस और कमिश्रर कार्यालय मुख्य द्वार के बाहर प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की।