बावड़ी में बारूद में चिंगारी से लगी आग से ब्लास्ट 13 से ज्यादा लोग झुलसे,छर्रे लगे

  • घर में गैराज के निर्माण का कार्य चल रहा था
  • वेल्डिंग करते हुआ हादसा
  • 15 को है शादी का आयोजन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बावड़ी में बारूद में चिंगारी से लगी आग से ब्लास्ट 13 से ज्यादा लोग झुलसे,छर्रे लगे। निकटवर्ती खेड़ापा बावड़ी के हरढाणी गांव में मंगलवार की देर शाम एक घर में चल रहे वेल्डिंग कार्य के समय बारूद में लगी आग से ब्लास्ट हो हो गया,13 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर के एमजीएच और एमडीएएम अस्पताल रैफर किया गया है। छर्रे लगने से लोग घायल हो गए। हादसे वाले घर में 15 नवंबर को शादी का आयोजन होना है।

इधर सूचना मिलने के साथ ही खेड़ापा पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि घर में गैराज का कार्य चल रहा है जहां पर बारूद में चिंगारी लगने से हादसा हुआ और ब्लास्ट हो गया। मौके पर एफएस एल टीम को बुलाया गया। बारूद की जांच की जा रही है। घर मालिक बिरमाराम जाट बताया जाता है। आठ लोगों को रात तक जोधपुर रैफर किया गय।

पुलिस नियंत्रण कक्ष ग्रामीण के अनुसार खेड़ापा थानान्तर्गत बावड़ी कस्बे के गांव हरढाणी में बिरमाराम के घर में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। उसके घर के पीछे की तरफ गैराज का काम चल रहा है। जहां पर पहले से ही कोई पुराना बारूद रखा हुआ था। शाम पौने छह बजे के समय वहां पर कार्य करते समय गैस वेल्डिंग से निकली चिंगारी से बारूद ने आग पकड़ी और ब्लास्ट हो गया।

वहां काम करने वाले लोगों के साथ घर के सदस्य चपेट में आकर बुरी तरह झुलसने के साथ घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए देर शाम जोधपुर के एमजीएच और एमडीएम अस्पताल रैफर किया गया है। सूचना मिलने पर खेड़ापा थाने से एएसआई किशनाराम वहां पहुंचे। एंबुलैंस करवा घायलों को जोधपुर भेजा गया है। बताया गया कि छर्रें लगने से यह लोग घायल हुए है।

जोधपुर पुलिस: ड्यूटी मैनेजमेंट पोर्टल लॉन्च

आठ घायलों को भेजा जोधपुर 
हादसे में गणपत पुत्र अणदाराम, छोटूसिंह पुत्र नरपत सिंह,17 साल का गणेशमाता पुत्र बाबूराम जाट, ओमाराम पुत्र अचलाराम,रामदास पुत्र केवलदास वैष्णव,लवेराकलां के दिनेश पुत्र श्रवणराम,राकेश पुत्र दीनाराम एवं 15 साल का सुनील पुत्र फूसाराम जाट घायल हुए है।

एफएसएल पहुंची 
हादसे की जानकारी पर एफएसएल टीम को वहां भेजा गया। जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि बारूद कैसा और कितना पुराना है। माइनिंग में काम आने वाले बारूद होने की आशंका जताई जाती है।

ग्रामीण भी आए चपेट में,दीवारें तक दरकीं 
ब्लास्ट इतना तेज था कि लोहे के टुकड़े काफी दूर तक उछल कर गिरे। आस पास के ग्रामीणों को भी चपेट में ले लिया। दीवारें तक दरक गई।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026