घर के बाहर खड़ी स्कूटी को लगाई आग

जोधपुर,घर के बाहर खड़ी स्कूटी को लगाई आग।शहर के चांदपोल स्थित न्यू भैरूनाथ कॉलोनी में रात को एक घर के बाहर खड़ी स्कूटी में अज्ञात शख्स ने आग लगा दी। जिससे स्कूटी जलकर नष्ट हो गई। इस बारे में एक महिला की तरफ से अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें – सब वीडियो बनाने में लगे रहे..काश अस्पताल पहुंचाते तो बच जाता

सूरसागर पुलिस ने बताया कि चांदपोल न्यू भैरूनाथ कॉलोनी की रहने वाली किरण पत्नी अशोक की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि रात को उसके घर के बाहर स्कूटी खड़ी की थी। तब किसी शख्स ने स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे गाड़ी जलकर नष्ट हो गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews