संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

  • विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर आमजन के हित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें पूर्ण
  • पानी का दुरुपयोग किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए

जोधपुर,संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित। संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को पेयजल,विद्युत,कृषि,मौसमी बीमारियों एवं जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक आयोजित हुई। संभागीय आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर, आमजन के हित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें – विहिप की केन्द्रीय प्रबंध समिति की दो दिवसीय बैठक कल से जोधपुर में

बीएल मेहरा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आगामी आँधी तूफ़ान एवं बरसात में विद्युत की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिये। संभागीय मुख्य अभियन्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घंटे व कृषि क्षेत्रों में 6 घंटे की विद्युत आपूर्ति की जा रही है। संभागीय आयुक्त ने विद्युत चोरी को रोकने के पुख़्ता इंतज़ाम किए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुराने ट्रांसफार्मर के कार्य को नियमित रूप से किया जाये।

बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पेयजल के अवैध कनेक्शनों एवं पानी चोरी के विरूद्ध कार्यवाही को जारी रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पेयजल का संकट है वहाँ पेयजल की व्यवस्था को पहले की तरह जारी रखा जाये। उन्होंने कहा कि पानी के दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाए। अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता जे. के. करवा ने बताया कि जैसलमेर एवं चांधन में आँधी-तूफ़ान से बाधित विद्युत कार्य 31 जुलाई तक चालू हो जाएँगे।

संभागीय आयुक्त ने संभाग में संचालित जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बाड़मेर ज़िले में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जल जीवन मिशन के तहत एफ़एसटी के बकाया कनेक्शंस को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियो से जेजेएम के कार्यों की समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये।उन्होंने सभी अधिकारियो को अपने मोबाइल फ़ोन चौबीस घंटे चालू रखने के निर्देश दिये।

संभागीय आयुक्त ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से आमजन के लिये उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि वे जिले के सार्वजनिक एवं निजी अस्पतालों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिये विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये। मौसमी बीमारियो की स्तिथि की समीक्षा की। उन्होंने कृषि विभाग में बुवाई, मिनी किट का वितरण एवं तारबंदी की स्तिथि की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें – शनिवार से बदल जाएगी रेलवे स्टेशन पर आवागमन की व्यवस्था

इस अवसर पर संभागीय मुख्य अभियन्ता जोधपुर संभाग जोधपुर डिस्कॉम पीएस चौधरी, अधीक्षण अभियंता(राराविप्रनि) एआर कुरैशी, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जेके करवा,उपनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ सुनील बिष्ट,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहर सुरेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025