देवनगर थाने में दर्ज कराई गई सदस्य मोहम्मद अतीक के खिलाफ रिपोर्ट
- मारवाड़ मुस्लिम एज्युकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी पदाधिकारियों पर कब्जा करने का आरोप
- एक और प्रकरण धोखाधड़ी में दर्ज
जोधपुर,देवनगर थाने में दर्ज कराई गई सदस्य मोहम्मद अतीक के खिलाफ रिपोर्ट। शहर के मारवाड़ मुस्लिम एज्युकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के विधिवत चुनाव इस साल जून में कराए गए। चुनाव में पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। मगर गवर्निंग कौंसिल के सदस्यों द्वारा नई कौंसिल का गठन कर कामकाज में बाधा डालने एवं सोसायटी पर कब्जा करने का आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें – अवैध गैस रिफिलिंग करते पकड़ा, 106 गैस सिलेंडर और उपकरण बरामद
देवनगर पुलिस ने इसमें नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है। रिपोर्ट के अनुसार 23 जून को गवर्निंग कौंसिल के सदस्यों एवं 24 जून को पदाधिकारियों के चुनाव हुए थे। एक और केस दर्ज हुआ है जिसमें नर्सिंग कराने के नाम पर छात्रों से भारी डोनेशन लेने का आरोप लगा है। इस बारे में सोसायटी के अब्दुल अजीत पुत्र अब्दूल मजीद की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। यह मामला भी देवनगर थाने में दर्ज हुआ है।
रिडमल खान पुत्र मेहरदीन खान जनरल सेक्रेट्री मारवाड़ मुस्लिम एज्युकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी पाल लिंक रोड के रिडमल खान पुत्र मेहरदीन की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। इसमें बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा सोसायटी की गवर्निंग कौंसिल के चुनाव करवाने के लिए जिला कलेक्टर ने चुनाव अधिकारी नियुक्त करने के लिए 20 मार्च 24 को आदेशित किया।
इसके लिए महावीर सिंह जोधा तत्कालीन उपखंड अधिकारी नियुक्त किया गया। जिस पर उन्होंने सोसायटी के विधान के अनुसार 23 जून 2024 को गवर्निंग कौंसिल के सदस्यों का एवं 24 जून 2024 को पदाधिकारियों के चुनाव विधिवत रूप से संपन्न करवाए थे। न्यायालय द्वारा नियुक्त रिसीवर प्रोफेसर शकील परवेज़ द्वारा सोसायटी का चार्ज उसी दिन सुपुर्द कर दिया गया था।
चुनाव में अब्दुल अजीज अध्यक्ष निर्वाचित हुए तथा अन्य पदाधिकारी व सदस्य निर्वाचित हुए और 6 सदस्यों जो नवगठित गवर्निंग कौंसिल द्वारा मनोनीत किए गए। रिपोर्ट में आरोप है कि अब सोसायटी पर मोहम्मद अतीक द्वारा कई वर्षों नाजायज कब्जा कर रखा था और उनके द्वारा किए गए गलत कृतियों की वजह से एडीजे 7 द्वारा 11 अगस्त 2024 को रिसीवर नियुक्त किया गया और मोहम्मद अतीक व अन्य पदाधिकारियों ने फर्जी, कुटरचित मीटिंग के मिनटस् तैयार किए गए थे।
मोहम्मद अतीक ने 22 अक्टूबर को सोसायटी के परिसर में स्थित शरिया कॉ-ऑपरेटिव सोसाइटी संचालित होती है ए वहां पर करीब 20-25 लोग इकट्ठे हुए और एक दूसरे को मालायें पहनाई,साफे बन्धवा और सोशल मीडिया पर एवं शहर में इस आशय की सूचनाएं एवं फोटोग्राफ वायरल किए कि मारवाड़ मुस्लिम एज्युकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की नई गवर्निंग कौंसिल का गठन किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार नए सदर आबिद कुरैशी,उपाध्यक्ष तैयब अंसारी, जनरल सेक्रेट्री मोहम्मद अतीक एवं कोषाध्यक्ष निसार अहमद खिलजी का चयन हुआ और इसके पश्चात से सोसायटी के परिसर में आए और सोसायटी के मैनेजमेंट कार्यालय पर कब्जा करने की का प्रयास किया। उक्त लोगों द्वारा गलत भ्रम फैलाकर सोसायटी को संचालित करने के साथ काम में बाधा डाली जा रही है। देवनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।