91 वाहनों की हुई नीलामी

जोधपुर, शहर की सदरकोतवाली पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग एक्ट के तहत जब्तशुदा वाहनों की नीलामी की। थानाधिकारी हरीशचंद्र ने बताया कि नीलामी में कुल 91 वाहनों की नीलामी की गई। जिसमें कुल 6,33,158 रुपए की आय हुई। नीलामी प्रक्रिया में कुल 27 बोली लगाने वालों ने भाग लिया। डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में कमेटी गठित की गई थी। जिसमें एडीसीपी भागचंद, एसीपी देरावर सिंह, एमटीओ प्रभुसिंह, लेखाधिकारी दिनदयाल शामिल थे। नीलामी में आठ वाहनों  की राशि 78,234 रुपए, सदरबाजार थाने के 44 वाहनों की नीलामी में आय 2,33,050 रुपए, थाना खांडाफलसा के 32 वाहनों की नीलामी में राशि 2,48,154 रुपए, थाना नागौरी गेट के 7 वाहनों की नीलामी में 63720 रुपए की आय हुई। ऐसे में चार थानों में जब्तशुदा कुल 91 वाहनों की नीलामी की गई। जिसमें कुल 6,33,158 रुपए की आय हुई।