पिकअप चालक ने बस के इंतजार में बैठी महिला को पति के सामने कुचला,मौत
जोधपुर,पिकअप चालक ने बस के इंतजार में बैठी महिला को पति के सामने कुचला,मौत। शहर के निकट मथानिया स्थित रामपुरा टोल नाके के पास में बस के इंतजार में बैठी महिला को गलत दिशा से आई एक पिकअप के चालक ने कुचल दिया। महिला को मथानिया सेेटेलाइट अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। पति की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है।
यह भी पढ़ें – रेलमंत्री ने की पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा
मूलत: बाड़मेर के भियाड़ उंडू हाल दइजर क्रेशर के पास रहने वाले प्रेम नाथ पुत्र सोहननाथ की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह शनिवार को अपनी पप्पूदेवी और रिश्तेदार सायबा के साथ में मथानिया में रामपुरा टोलनाके पास में सडक़ पर बस का इंतजार कर रहा था। वह प्याउ पर पानी लेने गया तब गलत दिशा से आई एक पिकअप ने उसकी पत्नी पप्पू को जोरदार टक्कर मार कर कुचल दिया। उसे मथानिया सेटेलाइट अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। मामले में अब मथानिया पुलिस जांच कर रही है।