पोलेण्ड में बैठे व्यक्ति ने की 70 लाख धोखाधड़ी
- इलेक्ट्रानिक सामान मंगाया रुपए नही दिए
- विदेशी करेंसी के अनुसार 85 हजार डॉलर माल का गबन
जोधपुर,पोलेण्ड में बैठे व्यक्ति ने की 70 लाख धोखाधड़ी।शहर के बासनी उद्योग नगर में इलेक्ट्रानिक का कारोबार करने वाले व्यापारी से पोलेण्ड में बैठे शख्स द्वारा 70 लाख की धोखाधड़ी कर ली गई। पुलिस ने इस्तसागे के आधार पर अब धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।
यह भी पढ़ें – रणकपुर एक्सप्रेस का आज से लालगढ़ से होगा संचालन
बासनी उद्योग नगर में इलेक्ट्रानिक सामान निर्माता कंपनी के रोहित जैन की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि पोलेण्ड सिकापो के एक प्रतिनिधि हरिश लालवाणी की तरफ वर्ष 2020 में उसकी कंपनी का विजिट किया। बाद में माल ट्रेडिंग के तहत 85 हजार डॉलर का ऑर्डर दिया गया। यह माल अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 के बीच भेजा गया। इसकी भारतीय करेंसी के हिसाब से रकम 70 लाख रुपए बनती है,मगर पोलेण्ड में फर्म चलाने वाले शख्स ने रुपए नहीं दिए और न ही वापिस माल भेजा। बासनी पुलिस की तरफ से इस्तगासे के आधार पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews