Doordrishti News Logo

ब्यूटी पार्लर के नीचे कार में बैठे व्यक्ति पर हमला,कार का शीशा फूटा

संचालिका और गाड़ी मालिक ने पुलिस में दी रिपोर्ट

जोधपुर,ब्यूटी पार्लर के नीचे कार में बैठे व्यक्ति पर हमला,कार का शीशा फूटा।शहर के प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को एक ब्यूटी पार्लर के नीचे खड़ी कार में बैठे व्यक्ति पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया। लोहे की रॉड से हमला कर कार शीशा फोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें – पिता के घर से आभूषण व नगदी लेकर भागी युवती प्रेमी सहित गिरफ्तार

हालांकि कार में बैठे व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची। इस बारे में ब्यूटी पार्लर की संचालिका और कार मालिक की तरफ से प्रतापनगर सदर थाने में अलग अलग रिपोर्ट दी गई।
उजमा ब्यूटी पार्लर चलाने वाली आरती बिस्सा ने रिपोर्ट में बताया कि उसके ब्यूटी पार्लर में आसपास की महिलाएं आती हैं।

क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का आतंक बना हुआ है। रविवार की शाम को उनकी एक क्लाइंट मनीषा आई हुई थी। उनका पति कार में नीचे बैठा था। तब एक एक्टिवा पर तीन युवक आए और कार पर लूट के इरादे से जानलेवा हमला कर दिया। कार का शीशा फूट गया। बाद में बदमाश भाग गए।

कार मालिक रकासनी सूरसागर निवासी संजय गहलोत पुत्र गणपत सिंह ने रिपोर्ट दी कि एक्टिवा पर तीन बदमाश आए और कार पर लोहे की रॉड से हमला करते हुए शीशा फोड़ दिया। हालांकि उन्हें चोट नहीं लगी है। प्रतापनगर सदर थानाधिकारी सतीश कुमार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर तलाश की जा रही है।