फोटोकॉपी शॉप मेें लगी भीषण आग,दो दमकलों ने पाया काबू

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),फोटोकॉपी शॉप मेें लगी भीषण आग,दो दमकलों ने पाया काबू। शहर के रातानाडा स्थित भास्कर चौराहा के समीप एक फोटोकॉपी शॉप में शुक्रवार की रात को भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर दमकलें वहां पहुंची। घंटे भर की मशक्कत कर आग पर काबू पाया सका।

म्युल एकाउंट से खाते में आए 9.92 लाख रुपए ईमित्र संचालकों को भेजे 25 हजार

दमकल सूत्रों के अनुसार रातानाडा भास्कर चौराहा के पास की एक फोटोकॉपी शॉप पर आग की सूचना पर एक गाड़ी को वहां भेजा गया। दुकान से आग की लपेटें निकलते देख एक और गाड़ी वहां रवाना की गई। फायरमैनों ने कड़ी मशक्कत कर एक घंटे में आग पर काबू पाया।

आग लगने का आरंभिक तौर पर कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जाता है। दुकानदार की तरफ से नुकसान का आंकलन किया जाना है। आग से फोटोकॉपी मशीनरी के साथ फर्नीचर इत्यादि जलकर नष्ट हो गए। दुकान भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। कोई जनहानि की सूचना नहीं है।