शहर में निकाली विशाल रैली,कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
- डॉ.अंबेडकर 132वीं जयंती
- पुष्पांजलि के साथ हुई सभाएं
जोधपुर,देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती पर शुक्रवार को शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्रताप नगर क्षेत्र से जयंती पर विशाल रैली का आयोजन किया गया। विशाल रैली में जनसमूह उमड़ पड़ा। प्रतापनगर क्षेत्र से रवाना रैली शहर के कई भागों से होकर गुजरी। रैली के बाद में जनसभा हुई। इधर कई राजनैतिक पार्टियों ने भी उन्हेें पुष्पांजलि अर्पित की। उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें- शिकारगढ़ एरिया में देशी कट्टा लेकर घूम रहे युवक को पकड़ा
युवा कांग्रेस का पुष्पांजलि कार्यक्रम
संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती पर राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी के आतिथ्य में युवा कांग्रेस जोधपुर देहात जिलाध्यक्ष रामनिवास बुधनगर व जिलाध्यक्ष पद प्रत्याशी पुखराज दिवराया के नेतृत्व में युवा कांग्रेस जोधपुर द्वारा नागौरी गेट स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। युवा कांग्रेस जोधपुर जिलाध्यक्ष रामनिवास बुधनगर ने कहा कि युवा कांग्रेस जोधपुर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलकर उनके द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर डॉ आदम सिसोदिया,मनीष बिश्नोई, योगेश कच्छावा,अशोक भाटी,ठाकुर बिश्नोई,बजरंग रामावत,अक्षय दिवराया,राहुल कंडारा,सुधांशु,मुकेश दहिया,बलदेव दहिया,महिपाल कच्छावाह,ईश्वर,अरविंद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
