सोनामुखी पत्ती फली गोदाम में लगी भीषण आग,डेढ़ करोड़ का नुकसान

बोरानाडा फायर स्टेशन से पहुंची दमकल ने पाया काबू

जोधपुर,सोनामुखी पत्ती फली गोदाम में लगी भीषण आग,डेढ़ करोड़ का नुकसान। शहर के निकट बोरानाडा स्थित एग्रो फूड गोदाम के सामने एक सोनामुखी पत्ती एवं फली गोदाम में मंगलवार की रात को भीषण आग लग गई। आगजनी में डेढ़ करोड़ का माल जलकर नष्ट हो गया।फायरकर्मियों ने यहां से 30 लाख का माल बचा भी लिया। फैक्ट्री मैनेजर की तरफ से बोरानाडा थाने में केस दर्ज कराया गया है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें – बड़ी तीज आज हाथों पर सजाई मेहंदी,मनाई धमोळी

जानकारी के अनुसार बोरानाडा एग्रो फूड गोदाम के सामने उमा लक्ष्मी ऑरगेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री है। यहां पर सोनामुखी की पत्ती और फली का गोदाम भी बना हुआ है। मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। इस पर बोरानाडा फायर स्टेशन से दमकल कर्मी वहां पहुंचे और कुछ देर बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने का कारण पता नहीं चला मगर बताया कि आग से डेढ़ करोड़ की सोना मुखी पत्ती और फली जलकर नष्ट हो गयी। दमकलकर्मियों ने 30 लाख का माल भी आग से जलने से बचाया है। मैनेजर मिश्री लाल ने इस बारे में बोरानाडा थाने में रिपोर्ट दी है।