सांगरिया केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

चार दमकलों ने किया काबू

जोधपुर(डीडीन्यूज),सांगरिया केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग। शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित सांगरिया रिको क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक सांगरिया केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।

नगर निगम की चार दमकलें मौके पर पहुंची और आग को काबू किया। सूचना पर बासनी पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची।बासनी थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि सांगरिाय रिको क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री में आग की सूचना मिली थी। जिस पर बाद में बासनी,शास्त्रीनगर आदि जगहों से चार दमकलें वहां आग बुझाने के लिए पहुंची।

फैक्ट्री मालिक संजय जैन है वह भी मौके पर पहुंचा। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। आग को काबू कर लिया गया है। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है,आग कैस लगी इस बारे मेें भी पता लगाया जा रहा है।