कार में लगी भीषण आग,जनहानि नहीं
जोधपुर,कार में लगी भीषण आग, जनहानि नहीं। जयपुर मार्ग पर रविवार को दोपहर एक कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद इस कार में आग लग गई। आग में कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।
यह भी पढ़ें – एम्स जोधपुर का 13वां स्थापना दिवस समारोह आज
जानकारी के अनुसार आज दोपहर कापरड़ा के पास गाय को बचाने के प्रयास में एक कार डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टक्कर के बाद कार के इंजन में आग लग गई। आग तेजी से फैली।
समय रहते ड्राइवर कार से बाहर निकल गया लेकिन कार में रखा हुआ सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। इसके साथ ही कार भी पूरी तरह जल गई। आसपास के लोगों व अन्य वाहन चालकों ने इस आग पर काबू पाया।