ट्रक से सामान उतारते खलासी गिरा, अस्पताल में मौत
जोधपुर,ट्रक से सामान उतारते खलासी गिरा,अस्पताल में मौत।शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में ट्रक से सामान उतारते खलासी नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
यह भी पढ़ें – डॉक्टर दंपती के घर से सोने के आभूषण चोरी,नौकरानी पर संदेह
मगर बाद मेें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा। बासनी पुलिस ने बताया कि बाड़मेर के चौहटन थानान्तर्गत जानी की बस्ती पराडिया निवासी अलफू खां पुत्र मिश्री खां ने मर्ग में रिपोर्ट दी।
रिपोर्ट में बताया कि 22 अक्टूबर को उसका बड़ा भाई दीनू खां (39) एक एग्रो वेयर हाउस सांगरिया में ट्रक से सामान नीचे उतारते समय संतुलने बिगडऩ़े से गिरकर घायल हो गया था। जिसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। उसकी बाद में मौत हो गई।