{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

खेतेश्वर जयंती पर निकली शहर में भव्य शोभायात्रा

समाज सुधार की झांकियोंं और भजन गायकों ने बांधा समां

जोधपुर,खेतेश्वर जयंती पर निकली शहर में भव्य शोभायात्रा।राजपुरोहित समाज के आराध्य देव संत खेतेश्वर का 112वां जन्म कल्याणक महोत्सव सोमवार को शहर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शामिल झांकियां समाज सुधार से ओतप्रोत थी और झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। भजन गायकों ने भी समां बांध दिया।

यह भी पढ़ें – आपसी विवाद गाडिय़ों में तोड़फोड़ के साथ छीना झपटी

शोभायात्रा सुबह 11 बजे के करीब संत खेतेश्वर मार्ग 12वीं रोड पर संतों से सानिध्य में पूजा अचर्ना करके निकाली गई। शोभायात्रा पांचवी रोड, शनिश्चरजी का थान,जालोरी गेट, स्टेशन रोड,राज रणछोडज़ी मंदिर से  रेलवे स्टेशन होते हुए ओलंपिक चौराहा,तारघर,सी रोड,जलजोग चौराहा होते हुए रावण का चबूतरा मैदान पहुंचकर संपन्न हुई।

खेतेश्वर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष शेरसिंह कागनाडा ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत खेतेश्वर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसमें जोधपुर शहर सहित आस पास के गांवों से समाज बंधुओं और मातृ शक्ति ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें – चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में होगा कंगना रनौत का रोड शो

शोभायात्रा में ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति संत तुलछाराम,महा मंडलेश्वर निर्मलदास,संत बालकदास, वेदांताचार्य ध्यानाराम,संत हुकमानंद सरस्वती आश्रम बालोतरा, घनश्याम दास मादलिया का पावन सानिध्य था। शोभायात्रा में समाज सुधार और धार्मिक इतिहास की जानकारी देेने वाली समाज बंधुओं की ओर से तैयार की गई 51 झांकियों शामिल की गई और समाज के भजन गायकों ने संत खेतेश्वर के भजनों की स्वर लहरियों से समा बांध दिया।

प्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह बड़ली ने बताया संत खेतेश्वर जन्म महोत्सव की पूर्व संध्या पर 21 अप्रैल को राजपुरोहित मेडिकल मित्र मंडल की ओर से रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर में रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में समाज के युवाओं ने जरूरत मंद मरीजों के लिये रक्तदान कर पुनित कार्य किया। संध्या काल में 12वीं रोड चौराहे पर भव्य आतिशबाजी करने के साथ समाजबंधुओ ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर दीप प्रज्वलन किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews