सरकारी कर्मचारी को ट्रक चालक ने लिया चपेट में,मौत
जोधपुर,सरकारी कर्मचारी को ट्रक चालक ने लिया चपेट में,मौत। शहर के निकट बनाड़ स्थित रेलवे फाटक के पास भोपालगढ़ हाइवे पर एक ट्रक चालक की लापरवाही से सरकारी कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। इस बारे में मृतक के पिता की तरफ से बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी गई है।
यह भी पढ़ें – प्रभारी सचिव ने ली समीक्षा बैठक
बनाड़ पुलिस ने बताया कि जाजीवाल विश्रोईयान निवासी भींयाराम पुत्र पीराराम विश्रोई की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका 35 वर्षीय पुत्र रमेश सरकारी सेवा में लगा हुआ था। वह अपनी बाइक से बनाड़ से भोपालगढ़ रोड की तरफ आ रहा था। तब बनाड़ रेलवे फाटक के आगे भोपालगढ़ हाइवे पर एक ट्रक के चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। उसे एमडीएम अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टर ने मृत बता दिया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews