Doordrishti News Logo

नई सड़क सनसिटी मार्केट में पांच मंजिला भवन की दीवार गिरी, जनहानि नहीं

  • दो मंजिल तक दीवार गिरी
  • निर्माण कार्य बीच में छूटा हुआ था
  • आपदा प्रबंधन पहुंचा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),नई सड़क सनसिटी मार्केट में पांच मंजिला भवन की दीवार गिरी, जनहानि नहीं। शहर के भीतर नई सडक़ सनसिटी मार्केट में एक हैण्डलूम रोड पर रविवार की शाम को पांच मंजिला भवन की दीवार भरभरा कर गिर गई। हादसे में हालांक कोई जनहानि नहीं हुई है। मगर भवन की दो मंजिल और आधी छत तक दीवार गिरने से अफरातफरी मच गई।

बताया जाता है कि यहां भवन के नीचे दुकानों का निर्माण कार्य काफी समय से बंद पड़ा था। बारिश के सीजन में इस दीवार को लेकर सही भी करवाया गया था। हादसे की सूचना पर सदर बाजार पुलिस, आपदा प्रबंधन मौके पर पहुंचा। नगर निगम को भी इस बारे में सूचना दी गई है।

सदर बाजार थाने के एसआई गंगाराम ने बताया कि नई सडक़ सनसिटी मार्केट में हैण्डलूम रोड पर अब्दुल गफूर का पांच मंजिला मकान है। उनकी छह संताने हैं,जो इसी भवन में निवासरत हैं। नीचे का हिस्सा दुकानों के निर्माण के लिए किसी रमजान ने खरीद रखा था, हालांकि बाद में रमजान की मौत हो गई। दुकानों का निर्माण कार्य बकायदा नगर निगम की परमिशन लेकर वर्ष 2024 में किया गया था। मगर रमजान और उनके पार्टनर में विवाद के बाद काफी समय से काम रुका हुआ था।

यह भी पढ़ें – अवैध चेन पुलिंग पर रेलवे सुरक्षा बल की सख्ती 8 माह में 474 यात्री गिरफ्तार

गत बारिश के सीजन को देखते हुए भवन के पीछे की दीवारों को भी सही करवाया गया था। रविवार की शाम पांच बजे इस भवन के पीछे की दीवार के ढहने की सूचना पुलिस को मिलने वहां पहुंची। एसआई गंगाराम ने बताया कि दो मंजिला भवन और उसके ऊपर आधी छत को नुकसान पहुंचा और वह भरभरा कर गिरी है। हालांकि इसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। बाद में पुलिस ने नगर निगम औ आपदा प्रबंधन को भी इसकी सूचना दी है। आपदा प्रबंधन दल वहां पहुंचा है और बेरिकेड और ऐहतियातान तौर पर सुरक्षा की गई है। रिपोर्ट मिलने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।