• एक दर्जन दमकलों ने काबू किया आग
  • कई फेरे करने पड़े दमकलों को
  • करोड़ों के नुकसान का अनुमान
  • तैयार और कच्चा माल हुआ राख

जोधपुर, शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार सुबह एक हैंडीक्राफ्ट फक्ट्री में आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद दर्जनों दमकलों ने आग को काबू किया।

A fire in a handicraft factory in Basni, the factory's tinshade collapsed

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 5.30 बजे बासनी औद्योगिक क्षेत्र के गली नम्बर आठ में मनीष आर्ट एंड क्राफ्ट नाम की हैंडीक्राफ्ट फक्ट्री में सुबह 5.30 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया पूरी फक्ट्री आग से घिर गई।

A fire in a handicraft factory in Basni, the factory's tinshade collapsed

आग से फक्ट्री में रखा कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया। करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। फक्ट्री का टीनशैड आग से धराशाई हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक दर्जन से अधिक दमकलों ने कई फेरे लगा कर आग को काबू किया। उसके बाद भी फक्ट्री से धुआं उठ रहा है। अंदर आग अब भी धधक रही है।