- आधा दर्जन गाड़ियां लगी हैं आग बुझाने को
- आग लगने कारणों का अभी तक पता नही चला
जोधपुर, शहर के बोरानाडा स्थित एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में आज दोपहर में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग की तीव्रता को देखते हुए बासनी व बोरानाडा से आग बुझाने वाली गाड़ियां रवाना की गई। करीबन आधा दर्जन दमकलें मौके पर पहुंची। आग लगने का कारण आरंभिम तौर पर सामने नहीं आया है।
दमकल सूत्रों के मुताबिक बोरानाडा में शेखावटी आर्ट हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में दोपहर आग लगने की सूचना पर दमकल को रवाना किया गया। आग की तीव्रता को देखते हुए बासनी से भी गाडिय़ां रवाना की गई। करीबन आधा दर्जन दमकलोंं को वहां बुलाया गया है। फैक्ट्री में आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है। बुरादे में चिंगारी गिरने की आशंका भी जताई जाती है। अग्निशमन टीमें आग पर काबू करने के प्रयास में लगी हैं।
