शराब के नशे में युवक ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर(डीडीन्यूज),शराब के नशे में युवक ने फंदा लगाकर दी जान।शहर के मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र मगजी की घाटी इलाके में एक युवक ने शराब के नशे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पजिन को सौंप दिया गया।
इसे भी पढ़ें – होली पर डूंढ निकालने का विवाद आया सामने पीड़ित ने लगाया फायर का आरोप
मंडोर पुलिस ने बताया कि मगजी की घाटी इलाके में रहने वाले 32 वर्षीय अजय पुत्र हरिकिशन ने अपने घर में शराब के नशे में फँदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिवार को पता लगने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। मंडोर पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।