पड़ौसी युवक से विवाद पर देर रात चाकूबाजी मिलने आया मित्र भी घायल

  • आरोपी घर से भागा
  • तलाश जारी

जोधपुर(डीडीन्यूज),पड़ौसी युवक से विवाद पर देर रात चाकूबाजी मिलने आया मित्र भी घायल। शहर के माता का थान स्थित मदेरणा कॉलोनी जाटों का बास क्षेत्र में रात एक बजे पड़ौसी युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद के बाद चाकूबाजी हुई। जिससे दो युवक घायल हो गए। उन्हें पहले पावटा सेटेलाइट अस्पताल लाया गया फिर एमडीएम रैफर कर दिया गया। चाकूबाजी करने वाला पड़ौसी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने पर्चा बयान पर अब कार्रवाई आरंभ की है।

जोधपुर में सीकर पुलिस पर कुल्हाड़ी डंडों से हमला

माता का थान पुलिस थानाधिकारी मानाराम ने बताया कि मदेरणा कॉलोनी जाटों का बास निवासी भवानी और उसके पड़ौस में रहने वाले समीर उर्फ भूरिया के बीच किसी बात को लेकर रात में विवाद हो गया था। इस पर समीर ने चाकू से हमला किया जिससे भवानी और बीच बचाव में पड़े भवानी के मित्र महेंद्र जाट को भी चाकू का वार लग गया। एक के हाथ व दूसरे के पीठ में घाव हुआ है। थानाधिकारी मानाराम के अनुसार आरोपी समीर उर्फ भूरिया घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। दोनों घायलों को पहले पावटा सेटेलाइट अस्पताल लाया गया जहां से एमडीएम अस्पताल रैफर किया गया। मामले में अग्रिम जांच की जा रही है। विवाद की वजह फिलहाल पता नहीं चली है।