Doordrishti News Logo

दस हजार के इनामी अपराधी को नागौर से पकड़ा

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। दस हजार के इनामी अपराधी को नागौर से पकड़ा। फलोदी जिले की डीएसटी टीम व भोजासर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक साल से फरार दस हजार रुपए के इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें – युवक ने खेत पर खेजड़ी के पेड़ से लटक कर दी जान

उसे नागौर जिले के अलाय गांव से पकड़ा है। वह पिछले एक साल से करीब अस्सी किलो से अधिक डोडा पोस्त तस्करी के मामले में फरार चल रहा था।

फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि गत वर्ष आठ फरवरी को भोजासर पुलिस ने आरोपी सुनील डोडवाडिया की कार से 80.460 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया था। तब आरोपी फरार हो गया था। उस पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया।

नागौर आने की मिली सूचना 
जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली कि आरोपी बीकानेर से नागौर की तरफ जा रहा है। तब एएसपी ब्रजराजसिंह चारण और सीओ लोहावट संग्रामसिंह भाटी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम में थाना भोजासर थानाधिकारी अशोक कुमार और डीएसटी प्रभारी प्रदीप शामिल थे।

टीम ने उसे नागौर जिले के अलाय गांव से पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार सुनील डोडवाडिया आदतन अपराधी है। थाना खुनखुना में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और रोड एक्सीडेंट के दो मामले दर्ज हैं।

Related posts: