संचालक के खिलाफ विदेशी अधिनियम में केस दर्ज
गेस्ट हाउस और स्पा सेंटर में रेड का मामला
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),संचालक के खिलाफ विदेशी अधिनियम में केस दर्ज। शहर की सरदारपुरा पुलिस ने दो दिन पहले रात को नवीं चौपासनी रोड पर वन मोर गेस्ट हाउस-स्पा सेंटर पर रेड देकर 9 विदेशी महिलाओं को पकड़ा था। इनके बारे में जांच में सामने आया कि संचालक ने ऑन लाइन रजिस्टे्रशन और सी फार्म नहीं भरा था। अब संचालक के खिलाफ एसएसबी शाखा के निरीक्षक ने केस दर्ज कराया है।
सरदारपुरा पुलिस ने 9 नवंबर की रात में पांचवीं रोड और नवीं चौपासनी रोड पर दो स्पा सेंटरों पर रेड देकर 18 महिलाओं और दो पुरूषों को पकड़ा था। इनमें 10 महिलाएं विदेशी थी। आठ देशी महिलाएं थी।जांच में पता लगा कि नवीं चौपासनी रोड पर वन मोर गेस्ट हाउस और स्पा सेंटर चलाने वाले बागोड़ा जालोर के अनिल कुमार पुत्र पिताम्बर की तरफ से विदेशी महिलाओं को गेस्ट हाउस में ठहराने और स्पा में काम लिए जाने के संबंध में ऑन लाइन रजिस्टे्रश नहीं कराया और न ही सी फार्म भरा गया। इस पर अब डीआईजी एसएसबी शाखा के आसूचना अधिकारी निरीक्षक मोहनदास ने संचालक के खिलाफ विदेशी अधिनियम में रिपोर्ट दी है। पुलिस की तरफ से अग्रिम जांच की जा रही है।
