Doordrishti News Logo

बाइक सवार जातरू आवारा पशु से टकराया,मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),शहर के निकट मथानिया के पास में रविवार की शाम को बाइक सवार जातरू आवारा पशु से टकरा गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव की पहचान कर पुलिस ने आज सुबह एमडीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।

मथानिया थाने के एसआई चंद्र किशोर ने बताया कि माता का थान स्थित अशोक कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय चंपालाल पुत्र हरजीराम भील रामदेवरा दर्शनार्थ गया था। रविवार को वापिस लौट रहा था।

नकबजन 80 हजार की नगदी और सोने की अंगूठी ले गए

रविवार की शाम को मथानिया क्षेत्र में उसकी बाइक सामने आए नंदी से टकरा गयी,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान की। शव का आज पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया गया।

Related posts: