Doordrishti News Logo

जापानी दल ने किया पंचकर्म एक्सीलेंस सेंटर का भ्रमण

आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो. प्रजापति ने जापानी अतिथियों का किया स्वागत

जोधपुर,जापानी दल ने किया पंचकर्म एक्सीलेंस सेंटर का भ्रमण। जापान के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में पंचकर्म एक्सीलेंस सेंटर का भ्रमण कर आयुर्वेद के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त की।

कुलपति प्रो.(वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने जापानी अतिथियों का स्वागत किया। कल्टीवेटर निदेशक तरुण प्रजापति ने दिसंबर माह में होने वाले इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस (औषध मानकम) के बारे मे चर्चा की। जापानी दल ने पंचकर्म सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस जोधपुर का दौरा किया।

ये भी पढ़ें – भाविप मुख्य शाखा का द्वितीय साधारण सभा संपन्न

पंचकर्म सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के प्रभारी एवं पंचकर्म विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानप्रकाश शर्मा ने सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस में होने वाले पंचकर्म प्रक्रियाओं शिरोधारा,कटि बस्ति, जानुधारा,वाष्प स्वेदन,सोनाबाथ स्वेदन एवं अवगाह स्वेदन विधाओं की रोगियों पर प्रैक्टिकल एप्रोच के साथ जानकारी दी।

सेन्टर ऑफ एक्सीलेंसी की विजिटर गैलरी तथा एक्सीलेंसी के सम्पूर्ण पुरुष एवं स्त्री थैरेपी पंचकर्म कक्ष की विजिट करवाई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष एवं पूर्व कुलसचिव प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ला, संजीवनी चिकित्सालय अधीक्षक प्रोफेसर गोविंद प्रसाद गुप्ता,पंचकर्म विभाग के सहायक आचार्य डॉ.अचलाराम कुमावत, डॉ.गौरी शंकर राजपुरोहित,पीजी अध्येता एवं पंचकर्म थेरेपिस्ट उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें – आयुर्वेद कुंभ संयोजनम के लिए किया भूमि पूजन

Related posts: