Doordrishti News Logo

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के राष्ट्रपति,कमला हैरिस हारी

अमेरिकी में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास रच दिया।उन्होंने अमरीका के इतिहास में एक बार चुनाव हारने के बाद दूसरी बार राष्ट्रपति बनने का रिकॉर्ड बनाया है। अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को 50 राज्यों की 538 में से 277 सीटें मिली हैं। यह आंकड़ा राष्ट्रपति बनने के लिए आवश्यक 270 वोटों से 7 अधिक है।डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस कड़ी टक्कर देने के बावजूद 224 सीटें ही जीत पाईं।

यह भी पढ़ें – कुंवारी बताकर युवक को फांसा, धमकी देकर 15 लाख की डिमाण्ड

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास रच दिया। ट्रंप ने अब तक 277 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं। जो राष्ट्रपति बनने के लिए 270 वोटों से 7 अधिक हैं। कमला हैरिस को इस चुनाव में करारी शिकस्त मिली है। उन्हें 219 वोट मिले हैं।

अमेरिका के इतिहास में एक बार चुनाव हारने के बाद दूसरी बार राष्ट्रपति बनने वाले वह दूसरे राष्ट्रपति बने हैं। इससे पूर्व 1888 के चुनाव में तत्कालीन राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड चुनाव हार गए थे,लेकिन 1892 के चुनाव में उन्होंने दोबारा से जीत दर्ज की थी।

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद प्रफुल्लित डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने ह्वाइट हाउस पहुंच कर अपना आगे का प्लान बताया। उन्होंने कहा हम बॉर्डर से लेकर हर जगह सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं। उन्होंने वेस्ट पाम बीच में अपने उद्बोधन में 2024 के चुनाव में जीत की घोषणा की। जिसमें उन्होंने संयुक्त राज्यअमेरिका के लिए स्वर्ण युग की शुरुआत करने की कसम खाई।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा यह एक ऐसा आंदोलन था जैसा पहले कभी किसी ने नहीं देखा था और सच कहूं तो मेरा मानना ​​है कि यह अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन था। इस देश में और शायद इससे परे भी ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ?

ट्रंप ने कहा अब यह महत्व के एक नए स्तर पर पहुंचने जा रहा है, क्योंकि हम अपने देश की मदद करने जा रहे हैं, हम अपने देश की मदद करेंगे। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है और उसे बहुत मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। हमने आज रात एक इतिहास रच दिया और इसका कारण सिर्फ़ यह होगा कि हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। अब यह स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक चीज़ हासिल कर ली है।

ट्रंप ने कहा में अमेरिकी लोगों को आपके 47वें राष्ट्रपति और आपके 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आपके लिए,आपके परिवार और आपके भविष्य के लिए लडूंगा। प्रत्येक दिन आपके लिए लड़ता रहूंगा और अपने शरीर की हर सांस के साथ मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक कि हम वह मज़बूत,सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका न दे दें जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं। यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।

ट्रंप की जीत पर वाराणसी में जश्न
अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत शानदार जीत पर वाराणसी में लोगों ने जश्न मनाया। इस चुनाव में ट्रंप ने कड़े टक्कर में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को शिकस्त दी है। यदि यह चुनाव कमला जीतती तो पहली बार ऐसा होता जब कोई महिला अमेरिका की राष्ट्रपति बनती।

ट्रंप की जीत पर दुनियाभर के नेताओं ने दी बधाइ
डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर दुनियाभर के नेताओं ने दी बधाई दी है।चीन ने कहा कि उसे अमेरिका के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की उम्मीद है।

चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा हम आपसी सम्मान,शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और दोनों पक्षों के लिए फायदे के सहयोग के सिद्धांतों पर चीन अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाना और उन्हें संभालना जारी रखेंगे।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दी बधाई
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत पर बधाई दी है। उन्होंने कहा हम चार साल तक साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें – आपसी विवाद के चलते युवक पर जानलेवा हमला

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प को उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई। हम मिलकर अपने लोगों के बेहतर भविष्य और दुनिया में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026