Doordrishti News Logo

भैरूबाग जैन तीर्थ में लाखों के जेवरात और नगदी चुराने वाला गिरफ्तार

  • तीर्थ में काम करने वाले एक शख्स गिरफ्तार
  • चार साल से कर रहा था काम

जोधपुर,भैरूबाग जैन तीर्थ में लाखों के जेवरात और नगदी चुराने वाला गिरफ्तार। शहर के सरदारपुरा सी रोड महावीर कॉम्पलैक्स के नजदीक भैरूबाग जैन तीर्थ में लाखों की चोरी हो गई। इसमें वहां काम करने वाले एक कर्मचारी पर संदेह जाहिर करते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने नामजद आरोपी की तलाश आरंभ की और अब गिरफ्तार कर लिया। मामला दर्ज होने के 24 घंटे की भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें – एम्स जोधपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन

थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि भैरूबाग जैन तीर्थ स्थल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष खेमे का कुआं निवासी हरचंद सालेचा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि तीर्थ स्थल पर पाली जिले के सीरियारी का रहने वाला रवि कुमार काम करता था। मगर वह इन दिनों लापता हो गया। तीर्थ स्थल की अलमारी अथवा तिजौरी चेक करने पर पता लगा कि उसमें रखे भगवान का सोने का मुकुट,हार,सोने की एक -दो ग्राम के सिक्कों के साथ 1.50 लाख की नगदी गायब है। उसका फोन भी बंद आ रहा है।

थानाधिकारी ने बताया कि घटना को गम्भीरता से लेते हुए थाना स्तर पर एक टीम एसआई रीना कुमारी, कैलाश राजपुरोहित,कैलाश विश्नोई, सन्तराम व दिनेश गुरु का गठन किया गया। टीम द्वारा आरोपी रवि की तलाश कर आज उसे दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया।

Related posts: