आईटीबीपी कैंप में जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत

जोधपुर,आईटीबीपी कैंप में जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत। शहर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कार्यरत एक जवान की अचानक तबीयत बिगडऩे से मंडलनाथ स्थित कैम्प में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – चार स्थाई वारंटों का निस्तारण, आबकारी के दो प्रकरण दर्ज

इस बारे में पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई की है। सूरसागर पुलिस के अनुसार 42 वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल कैम्प मंडलनाथ में तैनात सिपाही कैलाशचंद जाट ने रिपोर्ट दी।

रिपोर्ट में बताया कि 24 अक्टूबर की शाम के समय यहां तैनात सज्जन कुमार पुत्र स्व.नरसाराम बुडानिया की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई।