विभिन्न जगहों से दुपहिया वाहन चोरी

जोधपुर,विभिन्न जगहों से दुपहिया वाहन चोरी। कमिश्ररेट में अलग अलग स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी हो गए। पुलिस ने वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज किए।

यह भी पढ़ें – सजायाप्ता बंदी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल लाने पर बताया मृत

देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में नागौर के मारवाड़ मूंडवा थानान्तर्गत बडलू निवासी उम्मेदाराम पुत्र मदनलाल ने पुलिस को बताया कि 21अक्टूबर को वह कमला नेहरू नगर टीबी अस्पताल आया था,जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

इसी तरह उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में राजेश पुत्र रामदीन ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे स्टेशन आया था। जहां पर स्टेशन के बाहर खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई। महामंदिर पुलिस के अनुसार सिरोही के शिवंगज के खेजडय़िा निवासी वेलाराम पुत्र सुजाराम ने बताया कि वह अपने कोचिंग सेंटर पर आया था। लौटने के बाद उसकी बाइक नहीं मिली। पुलिस ने बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज किया।