कई जगह से बाइक चोरी
जोधपुर,कई जगह से बाइक चोरी। कमिश्ररेट में वाहन चोरों ने कई जगह से गाडिय़ों का चुराया। बासनी थाने में दी रिपोर्ट में नेरवा निवासी अशोक पुरी पुत्र सुगनपुरी गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि वह मालियों की ढाणी सांगरिया बाइपास आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।
यह भी पढ़ें – अवैध डोडा की पुड़िया बनाकर बेचने पर ढाबा संचालक गिरफ्तार
इसी तरह उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में रावत बिल्डिंग के पास बागर चौक निवासी कवलजीत सिंह पुत्र नरेन्द्रसिंह राठौड़ ने पुलिस को बताया कि वह कचहरी परिसर आया था। जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।
सदर बाजार थाने में दी रिपोर्ट में लंगा मस्जिद के पास बलदेव नगर मसूरिया निवासी असलम पुत्र निसार खान ने पुलिस को बताया कि घोड़ों का चौक क्षेत्र में खड़ी बाइक चोरी हो गई।