जूनियर अकाउंटेंट के घर में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,जूनियर अकाउंटेंट के घर में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार। शहर के ब्रह्मपुरी स्थित मक्कों की गली में पीएच ईडी में जूनियर अकाउंटेंट के बंद घर में चोरी के आरोपी को खांडा फलसा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – मोबाइल मजिस्ट्रेट ने 17 गाड़ियों को किया सीज
थानाधिकारी महेशचंद्र गुर्जर ने बताया कि मक्कों की गली निवासी कार्तिक त्रिवेदी ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वह जलदाय विभाग में जूनियर अकाउंटेंट पद पर कार्यरत है। गत 24 सितंबर की सुबह अपनी मां के साथ रोहट गए थे। पीछे मकान में कोई नहीं था। मां व पुत्र रात 8.30 बजे लौटे तो खिडक़ी टूटी हुई थी और अंदर सामान बिखरा पड़ा था।
चोर ने अलमारी तोडक़र सोने व चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। इस मामले में पुलिस ने बड़ी भील बस्ती निवासी मुकेश उर्फ ढुब्बा पुत्र कालू राम भील को गिरफ्तार किया गया है।