पॉलिसी मैच्योरिटी की राशि खाते में डालने के नाम पर 35 हजार की ठगी
पीड़ित ने दी साइबर थाने में रिपोर्ट
जोधपुर,पॉलिसी मैच्योरिटी की राशि खाते में डालने के नाम पर 35 हजार की ठगी। शहर के सिंधी कॉलोनी जलजोग चौराहा के पास में रहने वाली एक महिला के साथ शातिर ने ठगी कर ली।
यह भी पढ़ें – विवाद के चलते डंडों सरियों से हमला,क्रॉस केस दर्ज
उसके पिता की एलआईसी पॉलिसी मैच्योर होने और खाते में रुपए डलवाने के नाम पर 35 हजार की ठगी की। पीडि़त की तरफ से साइबर थाने में रिपोर्ट दी गई है। जांच की जा रही है।
सिंधी कॉलोनी जलजोग सर्किल के पास मकान नंबर 31 में रहने वाली दिशा मूंदड़ा पुत्री नीरज मूंदड़ा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पास में किसी शातिर का कॉल आया कि उसके पिता की एलआईसी मैच्योर हो गई और उसके खाते में रूपए ट्रांसफर करने है।
इस पर फिर किसी अन्य नंबर से टैक्सट मैसेज भेजा। जिसमें खाते में रुपए आने की जानकारी हुई। मगर पीडि़त ने रकम को देखा नहीं था। तब शातिर ने बाद में बोला कि ज्यादा अमाउंट आ गया है। इस पर पीडि़त दिशा मूंदड़ा ने गूगल पे से उसके खाते में दो बार रकम डाल दी।
पहली बार में दस हजार फिर 25 हजार रुपए डाल दिए। फिर पता लगा कि उनके साथ ठगी हुई है। साइबर थाने मेें इस बाबत केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इसमें अग्रिम पड़ताल आरंभ की है।