चलती कार की हैड लाइट में स्पार्किंग से लगी आग

जोधपुर,चलती कार की हैड लाइट में स्पार्किंग से लगी आग। शहर के बासनी मधुबन मोड़ पर मगंलवार की रात को एक चलती कार में आग लग गई।

यह भी पढ़ें – बर्फ सप्लायर भाईयों का मिठाई कारोबारी पर जानलेवा हमला

आग से कार जलकर नष्ट हो गई। हालांकि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। कार का चालक समय पर नीचे उतर गया था। बाद में मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग को काबू कर लिया।

भगत की कोठी थानाधिकारी छतरसिंह ने बताया कि बासनी मधुबन मोड़ पर रात को एक चलती कार में आग लग गई। प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ कि कार की हैड लाइट में स्पार्किंग के बाद यह आग लगी थी।

बाद में दमकल मौके पर पहुंची और आग को काबू में कर लिया। कार का मालिक गजेंद्र सिंह है जो समय पर नीचे उतर गया था। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे।