एक और महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 6 लाख की ठगी

  • शातिर ने पुलिस की वर्दी पहन कर दिया वारदात को अंजाम
  • वाटसअप पर किया कॉल
  • दूसरी बार खाते में रुपए डालने को बोला तो हुआ शक

जोधपुर,एक और महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 6 लाख की ठगी। शहर में एक बार फिर महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाते हुए साइबर ठग ने छह लाख रुपए ऐंठ लिए। उन्हें वाट्सएप कॉल किया गया। इस बार डेंटल डॉक्टर को शिकार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें – जस्टिस गर्ग ने गंगानी गांव में किया बाल गृह का निरीक्षण

अभी कुछ रोज पहले मेडिकल कॉलेज की रिटायर्ड प्रिंसिपल को भी डिजिटली अरेस्ट कर 87 लाख की ठगी की जा चुकी है। जिसका भी वृहद स्तरीय जांच चल रही है। इस बार मूलत: राजधानी जयपुर के सिरसी रोड हाल व्यास डेंटल कॉलेज की डॉक्टर नम्रता माथुर पुत्री देव आनंद माथुर की तरफ से कुड़ी भगतासनी थाने में यह रिपोर्ट दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार 20 सितंबर को वक्त 04.15 पीएम पर उनके दो वाटसएप नंबर पर वीडियो कॉल आया जिसमें आदमी दिखाई दे रहा था जिसके पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। उसने अपना नाम विजय खन्ना बताया एवं बोला कि आपके नाम का एक खाता कै नरा बैंक मुंम्बई में खोला गया। आपके खाते में अनाधिकृत रूप से पैसा आया है।

फिर उन्होंने बोला आप अस्पताल से सीधा घर पर चले जाओ किसी को इस बारे में बताना नहीं है। फिर उसने वाटसएप पर नरेश गोयल मनी लॉड्रिंग केस के दस्तावेज की दो कॉपी भेजी। जिसमे लिखा था कुल 247 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं,जो अलग-अलग कार्ड होल्डर के नाम के हैं एवं सीबीआई इसकी जांच कर रही है।

यह जांच आकाश कुलकर्णी द्वारा निर्मित की गई है। उसके बाद उसने सर्विलांस रूल्स एंड रेगुलेशन का पीडिएफ भेजा ओर वाटसएप विडियों कॉल ऑन रखने का बोला व किसी से बात नहीं करने का बोला। यदि किसी से बात करना है तो वाटसएप्प कॉल ऑन करके बात करनी है। उसके बाद उसने बोला कि आप पूरी रात वीडियो कॉल ऑन करके हमारे सामने रेस्ट करोगों एवं बोला कि आपको 24 घंटे के लिए डिजिटल अरेस्ट पर रखा जा रहा है।

पूरी रात वीडियो कॉल ऑन रखा गया
आरोपी द्वारा पूरी रात वीडियों कॉल ऑन रखा गया। 21 सितंबर की सुबह 8.55 मिनट पर वाटसएप नंबर पर वीडियो कॉल आया जिसने अपना नाम ऑफिसर विजय खन्ना बताया,फिर वह कॉल चलता रहा। फिर उसने वाटसएप पर डिजिटल कस्टडी का पीडिएफ भेजा। उसने बोला कि आप राहुल गुप्ता वेच नंबर एफ ए 263521 के नाम सिंकिग प्रायरटी इनवेस्टिकेशन के लिए एपलिकेशन लिखो,तब उनके कहे अनुसार एपलीकेशन लिखी तब उन्होंने एपलीकेश अप्रवुल का पीडिएफ भेजा। उसने सुप्रीम कोर्ट को सिक्रेट सुपरविजन एकाउंट के साथ एकाउंट जोडऩे का बोला तब उनके कहेनुसार एप्पलीकेशन लिखी।

छह लाख भेजने को कहा
इस पर शातिर ने बाद में कहा कि तुरंत कैनरा बैंक में जाकर खाता नंबर बैंक आईसीआईसी बैंक आईएफएससी कोड पर 6 लाख रूपए भेजने के लिए कहा। तब 06 लाख रुपए आरटीजीएस से किए थे। खाता धारक का नाम न्यु समा रोडवेज आया था। मैने उसके खाते में 6 लाख रूपए भेज दिए।

यह भी पढ़ें – एमबीएम विवि.में डिजाइन एवं इंस्टॉलेशन ऑफ सोलर पीवी सिस्टम पर शॉर्ट टर्म प्रोग्राम शुरू

दूसरे खाते से भी रुपए भेजने पर हुआ शक
परिवादी डॉक्टर नम्रता माथुर के अनुसार आरोपी ने बोला कि आपके और भी किसी बैंक में खाता है। तब बोला मेरा एक खाता एसबीआई में है तब उसके बोला की आपको उस अकाउंट से 06 लाख रुपए दूसरे खाता संख्या पर भेजने को कहा गया। इस पर परिवादी को शक हो गया कि उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया गया है और साइबर ठगी की जा रही है।