रात डेढ़ बजे परिवार के लोग घर लौटे और सो गए,सुबह जागे तो पता लगा चोरी हो गई
- परिवार में आठ दस सदस्य किसी की नींद नहीं खुली
- चोरों ने चार लाख का माल उड़ाया
जोधपुर,रात डेढ़ बजे परिवार के लोग घर लौटे और सो गए,सुबह जागे तो पता लगा चोरी हो गई। शहर के निकट लूणी तहसील के खेजड़लीकलां गांव में आधी रात को एक घर में चोरी हो गई। आज सुबह जाग हुई तो पता लगा कि चोरों ने एक कमरे की साइड दीवार की लोहे की खिडक़ी को ऊंचा कर प्रवेश किया और वहां से चार लाख कीमत के आभूषण के साथ 15 हजार चुरा ले गए।
यह भी पढ़ें – केंद्र सरकार का बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना शुरू
सबसे बड़ी बात परिवार के सदस्य रात डेढ़ बजे ही घर लौट थे। फिलहाल पुलिस ने सूचना के साथ ही मौका मुआयना किया और तफ्तीश आरंभ की है। लूणी थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि खेजड़लीकलां गांव में रहने वाले हनुमान सैन का परिवार शादी समारोह और आयोजनों मेें पुडिय़ा बंटने का काम करता है।
परिवार के लोग मंगलवार की रात डेढ़ बजे ही एक आयोजन से पुडिय़ों का काम निपटा कर लौटे थे। आठ दस सदस्यों वाले इस परिवार के लोग रात को थकेमांदे लौटे और घर के आंगन में कूलर चालू कर सो गए। आज सुबह उठे तो पता लगा कि तीन कमरों में एक कमरें की साइड दीवार से लोहे की खिडक़ी को ऊंचा कर चोरों ने प्रवेश किया है। अलमारी खुली होने के साथ सामान बिखरा दिखा। अज्ञात चोर घर से तीन चार तोला सोना,पांच सात तोला चांदी के आइटम के साथ 15 हजार की नगदी चुरा ले गए।
खेत के पीछे पानी भरा,परिवार के लोग आंगन से सो रहे
थानाधिकारी हुकमसिंह के अनुसार परिवार के खेत में पीछे पानी भरा है और यह लोग रात को आंगन में सो रहे थे,कूलर की आवाज में उन्हें चोरों के आने का पता नहीं चल पाया।
परिवार को देर रात लौटने पर पुलिस ने टोका भी
परिवार के लोग मंगलवार की रात डेढ़ बजे लौट रहा था तब लूणी चौकी पुलिस ने इतने रात से आने का कारण भी पूछा था। तब उन्होंने एक समारोह में पुडिय़ां बंटने का काम करना बताया था।