EIACP-KAZRI celebrates World Ozone Day

ईआईएसीपी-काजरी ने मनाया विश्व ओजोन दिवस

जोधपुर,ईआईएसीपी-काजरी ने मनाया विश्व ओजोन दिवस। काजरी स्थित भारत सरकार के पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित परियोजना मरुस्थलीकरण नियंत्रण पर्यावरण सूचना,जागरूकता,क्षमता निर्माण और आजीविका कार्यक्रम (ईआईएसीपी) द्वारा संस्थान में विश्व ओजोन दिवस निदेशक डॉ.ओपी यादव के निर्देशन में मनाया गया।

यह भी पढ़ें – जन्ममृत्यु का शत प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करें-मल्लिक

इस अवसर पर संस्थान में स्कूल के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ईआईएसीपी के प्रभारी डॉ. पीसी महाराणा ने कार्यक्रम की शुरुआत में सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं ईआईएसीपी एवं ओजोन परत के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।

काजरी के प्राकृतिक संसाधन संभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.प्रियब्रत सांतरा ने ओजोन परत एवं इसके क्षय की रोकथाम हेतु अपने विचार व्यक्त किये।भाषण प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल पाल रोड के दसवीं एवं ग्यारवीं के छात्रों ने भाग लिया। जिनमे विविधा सिंघी प्रथम, सुवोजीत डे द्वितीय,शौर्य झा तृतीय स्थान पर रहे।

सभी विजेताओ को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ.विपिन चौधरी,सदस्य,ईआई एसीपी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में काजरी के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(व.श्रे),लेखा नियंत्रक,वैज्ञानिक, तकनीकी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.मयूर भाटी,सोनाली,अविनाश ने किया।

Related posts: