45 कवियों को आर्मंड डी’सूजा साहित्यिक यायावर सम्मान
छगनराज व दीपा परिहार सम्मानित
जोधपुर,45 कवियों को आर्मंड डी’सूजा साहित्यिक यायावर सम्मान। हिंदी दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी, शिलांग द्वारा 18 वें लेखक मिलन शिविर का आयोजन गोवा में 13 से 15 सितंबर को आयोजित किया गया। जिसमें छगनराज राव और दीपा परिहार सहित 45कवियों को आर्मंड डी’सूजा साहित्यिक यायावर सम्मान 2024 प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें – जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न
यह आयोजन साहित्य प्रेमियों, लेखकों और हिंदी भाषा के समर्पित सेवकों के लिए किया गया। तीन दिवसीय शिविर में साहित्यिक चर्चा,काव्य-संध्या,गोवा परिभ्रमण, सांस्कृतिक समागम और सम्मान समारोह जैसे कई सत्रों का आयोजन हुआ। शिविर में हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति लोगों की रुचि को प्रोत्साहित किया गया। हिंदी साहित्य को एक नई दिशा दी गई है।
13 सितंबर को इस समारोह का पहला सत्र अपराह्न प्रारंभ हुआ, जिसमें शिविर का उद्घाटन किया गया। पूर्व सहायक संपादक राजभाषा भारती शांति कुमार स्याल ने सत्र की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि डॉ.रेखा द्विवेदी,वरिष्ठ साहित्यकार, प्रवासी भारतीय, ऑस्ट्रेलिया और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। काव्य-संध्या में विभिन्न प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की।
दूसरे दिन अपराह्न 18 कवियों ने काव्य पाठ किया। साहित्यकारों और कवियों के बीच संवाद और विचार विमर्श का आदान- प्रदान भी हुआ। तीसरे दिन सम्मान समारोह हुआ जिसमें कुल 45 कवियों को “आर्मंड डी’सूजा साहित्यिक यायावर सम्मान 2024 प्रदान किया गया। हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित इस शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। जिसमें नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियाँ दी गई।
