Doordrishti News Logo

इग्नू के जुलाई 2024 सत्र में प्रवेश एवं पुनः प्रवेश की अंतिम तिथि 20 सितम्बर

जोधपुर,इग्नू के जुलाई 2024 सत्र में प्रवेश एवं पुनः प्रवेश की अंतिम तिथि 20 सितम्बर। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जुलाई 2024 सत्र हेतु नवीन प्रवेश व पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। क्षेत्रीय निदेशक डॉ.सचिन श्रीधर सुखदेव ने बताया कि इग्नू द्वारा वर्तमान सत्र हेतु नवीन प्रवेश (सेमेस्टर आधारित एवं प्रमाण-पत्र कार्यक्रमों को छोड़कर) की अंतिम तिथि बढ़ाकर (बिना किसी विलम्ब शुल्क के) 20 सितम्बर 2024 कर दी गई है।

यह भी पढ़ें – पत्थर की खान में खनन करते युवक की मौत

इसी प्रकार सेमेस्टर कार्यक्रमों को छोड़कर शेष अन्य कार्यक्रमों के लिए पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 20 सितम्बर, 2024 (200/-विलम्ब शुल्क सहित) कर दिया गया है। इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाईन/मुक्त एवं दूरस्थ (ODL) में से किसी भी मोड का चयन कर वर्तमान सत्र में नवीन प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण हेतु आवेदन कर सकते हैं।

विद्यार्थी नवीन प्रवेश/पुनः पंजीकरण के लिए ऑनलाईन लिंक्स https://ignouadmission.samarth.edu.in/ (ODL मोड में नवीन प्रवेश हेतु), https://ignouiop.samarth.edu.in/
(online मोड में नवीन प्रवेश हेतु) तथा https://onlinerr.ignou.ac.in/ (पुनः पंजीकरण हेतु) का प्रयोग कर सकते हैं।

Related posts: