न्यायाधीश एस.चन्द्रशेखर ने अधिवक्ताओं से बारबार स्थगन लेने की प्रवृत्ति त्यागने का किया आह्वान

अदालतों में लम्बित मुकदमों का समयबद्ध निस्तारण एक चुनौती

जोधपुर,न्यायाधीश एस.चन्द्रशेखर ने अधिवक्ताओं से बारबार स्थगन लेने की प्रवृत्ति त्यागने का किया आह्वान।राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय स्थित एडवोकेट्स चैम्बर्स के एआईआर कैफे में अधिवक्ताओं के साथ न्यायाधीश एस.चन्द्रशेखर का शिष्टाचार भेंट कार्यक्रम आयोजित हुआ।

यह भी पढ़ें – बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग में जोधपुर के खिलाड़ियों ने जीते 7 पदक

एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित द्वारा न्यायाधीश एस.चन्द्र शेखर का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। न्यायाधीश एस.चन्द्र शेखर ने एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया और अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अदालतों में लम्बित लाखों मुकदमों का समयबद्ध निस्तारण एक चुनौती है, इसलिए न्यायाधीश अत्यंत दबाव में कार्य करते हैं।

अधिवक्ताओं को बदलते समय की इसी मांग के अनुरूप अपनी बहस करनी चाहिए और बारबार स्थगन लेने की प्रवृत्ति भी त्यागनी चाहिए, ताकि मुकदमों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो सके। बार एवं बैंच के सहयोग से आम जनता का सुलभ न्याय सुचारू रूप से मिल पाएगा।

कार्यक्रम में एसोसिएशन के महासचिव मनीष टाक,उपाध्यक्ष पिन्टू पारीक,सहसचिव ऋषि सोनी, कोषाध्यक्ष शुभम मोदी,पुस्तकालय सचिव चिराग खत्री,कार्यकारिणी सदस्य महिपाल बिश्नोई,खेतसिंह राजपुरोहित,खुशबु व्यास,दीपिका सोनी,गोपाल सान्दू,राहुल व्यास, अतिरिक्त महाधिवक्ता महावीर बिश्नोई,अधिवक्ता आरके सोनी, मोती सिंह राजपुरोहित सहित भारी संख्या में अधिवक्ता,न्यायिक अधिकारी,एडवोकेट्स,क्लर्कस आदि उपस्थित थे।