अवैध शराब बेचते युवक को पकड़ा

जोधपुर,अवैध शराब बेचते युवक को पकड़ा। शहर के सूरसागर रायल्टी नाका के सामने बनी दुकानों के पास में अवैध रूप से शराब बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार कर अवैध देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। आरोपी को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें – जिला स्तरीय डीएलसी निर्धारण समिति की बैठक आयोजित

सूरसागर थाने के एएसआई सुरताराम ने रॉयल्टी नाका के सामने बनी दुकानों के निकट तिंवरी रोड पर अवैध रूप से शराब बेच रहे इंद्रोका निवासी भगत सिंह पुत्र भोम सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 34 पव्वे अंग्रेजी शराब,36 पव्वे देशी शराब एवं 14 बोतल जब्त की। आरोपी को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया।