Doordrishti News Logo

कवास में मिग -29 दुर्घटनाग्रस्त,पायलट सुरक्षित

बाड़मेर,कवास में मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त,पायलट सुरक्षित।भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिग-29 सोमवार रात 10 बजे उत्तरलाई एयरबेस के पास में कवास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का पायलट सुरक्षित है। पायलट की सूझबूझ से कहीं कोई जन हानि नही हुई। दुर्घटनाग्रस्त मिग-29 के पायलट को जैसे ही विमान में गड़बड़ी का पता लगा वह विमान को सुनसान क्षेत्र में ले गया और खुद ने सुरक्षित इजेक्ट कर लिया। विमान एक्सरसाइज में शामिल होने आया था।

पायलट की सूझबूझ के चलते विमान को सुरक्षित स्थान पर ले जाने से कही कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। विमान दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, वायुसेना व प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पायलट की सारंभाल की।

इसे भी पढ़िए – जिला स्तरीय डीएलसी निर्धारण समिति की बैठक आयोजित

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिग 29 विमान ने सोमवार रात लगभग 10 बजे बाड़मेर स्थित उत्तरलाई एयरबेस से उड़ान भरी कवास के पास पहुंचते ही विमान में धमाके के साथ आग लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि वे खाना खाकर घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान तेज धमाका हुआ और धुआं उठने लगा। ऐसा लगा जैसे कि बिजली गिरी हो। इसी दौरान पास की ढाणी से कॉल आया तो हम यहां पहुंचे। यहां देखा तो फाइटर प्लेन था, जिसमें आग लगी हुई थी।