पॉलीटेक्निक कॉलेज के खेल सप्ताह में हुए रोचक मुकाबले

जोधपुर,पॉलीटेक्निक कॉलेज के खेल सप्ताह में हुए रोचक मुकाबले। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के अन्तर्गत चल रहे खेल सप्ताह में शुक्रवार को विभिन्न खेलकूद की प्रतिस्पर्धा हुई।प्रधानाचार्य डॉ.अजय माथुर ने बताया कि राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में राज्य सरकार के निर्देशानुसार ‘राष्ट्रीय खेल दिवस के अन्तर्गत खेल सप्ताह 26 से 31अगस्त तक विभिन्न प्रतियोगिताएं हो रही हैं। शुक्रवार को महाविद्यालय में क्रिकेट, वालीबॉल, कबड्डी,रस्सा-कस्सी, खोखो, बेडमिन्टन,व टेबल टैनिस प्रतियोगिताओं के विभिन्न रोमांचक मुकाबले हुए।

यह भी पढ़ें – रामदेवरा के लिए भगत की कोठी से एक और मेला स्पेशल ट्रेन आज से

प्रतियोगिताओं के परिणाम
कबड्डी प्रभारी राजेश विश्नोई ने बताया कि पहले इलेक्ट्रीकल ब्रांच के बीच एवं मण्डोर के बीच खेले गये रोमांचक फाईनल मुकाबले में इलेक्ट्रीकल की टीम 47-45 से विजयी रही। प्रथम बार छात्राओं का कबड्डी मैच आयोजित हुआ जिसमें छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। जोधपुर छात्राओं की टीम ने मण्डोर छात्राओं की टीम को हरा कर विजयी प्राप्त की।

वालीबॉल प्रभारी शान्तनु चौधरी ने बताया कि पहले फाईनल मैच सिविल टीम ने मण्डोर टीम को 3-1 से हरा कर विजयी प्राप्त की। क्रिकेट प्रभारी टीआर राठौड ने बताया कि इलेक्ट्रीकल एवं इलेक्ट्रोनिक्स ब्रांच के मध्य खेले गये सेमीफाईनल मैच में इलेक्ट्रीकल ने 9 विकेट से जीत कर फाईनल में प्रवेश किया।

चैस प्रभारी डॉ.मुरलीधर वर्मा ने बताया कि चैस (पुरुष) में इलेक्ट्रीकल ब्रांच के आदित्य सिंह प्रथम रहे एवं चैस (महिला) में मैकेनिकल ब्रांच की खुशी प्रथम रही। बैडमिन्टन के प्रभारी विरेन्द्र सिंह सैनी ने बताया कि महिला डबल्स में अर्चिता व अनुश्री की टीम विजेता रही।

रस्सा कस्सी प्रभारी अनिल विश्नोई ने बताया कि कम्प्यूटर साइंस एवं मैकेनिकल के मध्य मैच में कम्प्यूटर साइंस टीम विजेता रही। मण्डोर व पेट्रोलियम के मध्य खेल में मण्डोर टीम विजेता रही एवं सिविल व इलेक्ट्रोनिक्स के मध्य खेल में सिविल टीम विजेता रही।

टेबल टेनिस प्रभारी मनीष हासानी ने बताया कि एकल गर्ल्स सेमीफाईनल में खुशी मेकेनिकल विजेता रही एवं भाग्यश्री शर्मा कम्प्यूटर साइंस से विजेता रही।एकल बॉयेज प्रथम सेमीफाईनल में सज्जन सिंह इलेक्ट्रोनिक्स विजेता रहे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ.अजय माथुर,खेल प्रभारी प्रेमाराम चौधरी व सभी खेल प्रभारियों ने छात्रों को फिट रहने की प्रतिज्ञा दिलाई। उत्साह पूर्वक आगे भी खेल,शारीरिक गतिविधियों व अध्ययन में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।