Doordrishti News Logo

पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से कुछ क्षेत्रो में जलापूर्ति बंद का निर्णय निरस्त

शेष सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति पूर्ववत 31अगस्त को बंद रहेगी

जोधपुर,पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से कुछ क्षेत्रो में जलापूर्ति बंद का निर्णय निरस्त। जोधपुर शहर के फिल्टर प्लांट,पम्प हाउस,पाइप लाइनों के रखरखाव व सफाई के लिए 31 अगस्त को जोधपुर शहर के समस्त फिल्टर हाउस से सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया गया था लेकिन नहर चौराहा पाल रोड पर नगर निगम, जोधपुर द्वारा सीवरेज कार्य के दौरान विभाग की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण 27 अगस्त दोपहर से 29 अगस्त प्रातः तक कुछ क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण 31 अगस्त को कुछ क्षेत्रों की जलापूर्ति बंद रखने के निर्णय को निरस्त किया गया है।

यह भी पढ़ें – केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दीक्षांत परेड आज,657 नवारक्षियों की होगी दीक्षा

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर वृत जोधपुर के अधीक्षण अभियंता जगदीश चन्द्र व्यास ने बताया कि नगर उपखण्ड चौपासनी फिल्टर हाउस के मॉडल टाउन, अवध विहार,भट्टी की बावड़ी, हरिओम नगर,सूरज नगर,कृष्णा नगर आदि क्षेत्र में 30 अगस्त को प्रातः 2 बजे से प्रातः 9 बजे तक (जोनवार निर्धारित समयानुसार) तथा महावीर पुरम,विजय नगर, अपना नगर,शांति नगर,जवाहर नगर आदि क्षेत्र में 30 अगस्त को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक (जोनवार निर्धारित समयानुसार) पेयजल आपूर्ति की जायेगी।

इसी प्रकार नगर उपखण्ड न्यू पावर हाउस के शास्त्री नगर सेक्टर-ए,बी, सी,डी एवं एच,सेक्शन-7 विस्तार, 4-एफ कमला नेहरू नगर,पत्रकार कॉलोनी,हड्डी मिल,मिल्कमैन कॉलोनी, सुभाष नगर आदि क्षेत्र में 30 अगस्त को प्रातः 6 बजे से प्रातः 8 बजे तक तथा नगर उपखण्ड पाल रोड के श्रीराम नगर,सुगन विहार, आदेश्वर नगर,हरि नगर,रामदेव नगर,नाकोड़ा नगर,खेमे का कुआं, शुभम फार्मस,रूप नगर-ाा, शोभावतों की ढाणी,रतन नगर, सीताराम नगर, दिग्विजय नगर, अग्रसेन नगर, केशव नगर,तिरुपति नगर,आरके.नगर,मानसरोवर,शंकर नगर आदि क्षेत्र में 30 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक (जोनवार निर्धारित समयानुसार) एवं गायत्री नगर, वैष्णव नगर,राम नगर,श्याम नगर, अरिहंत नगर,रूप नगर-ा, नेहरू नगर,शोभावतों की ढाणी, मरूधर केसरी नगर,अमृत नगर,वर्धमान नगर,जेके नगर, बालाजी नगर, हनुमान नगर, आयुषी आंगन, श्रमिक कॉलोनी आदि क्षेत्र में 31 अगस्त को प्रातः 5 बजे से प्रातः 8 बजे तक (जोनवार निर्धारित समयानुसार) आपूर्ति होगी।

शेष सभी क्षेत्रों पूर्ववत रहेगी जलापूर्ति बंद
जोधपुर शहर के 31 अगस्त को शेष सभी क्षेत्रों मे जलापुर्ति बन्द रहेगी। उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्रों के अतिरिक्त जोधपुर शहर के कायलाना,चौपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबन्धित सभी क्षेत्रों में 31 अगस्त को होने वाली जलापूर्ति 1 सितंबर को तथा 1 सितंबर को होने वाली जलापूर्ति 2 सितंबर को की जाएगी। झालामण्ड एव तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुडे क्षेत्र सरस्वती नगर,एवं कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों एवं पाल बाईपास,शिल्पग्राम के आस पास क्षेत्रो में 31 अगस्त को सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रुप से होगी तथा इन क्षेत्रों में 1 सितंबर को की जाने वाली जलापूर्ति 2 सितंबर को एवं 2 सितंबर को की जाने वाली जलापूर्ति 3 सितंबर को होगी।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025