दनदनाती कार बाड़े में घुसी गाय मरी,दीवार टूटी
जोधपुर,दनदनाती कार बाड़े में घुसी गाय मरी,दीवार टूटी।शहर के निकट लूणी के भाचरणा गांव में हादसा हुआ। कार चालक की लापरवाही से एक गाय मर गई। कार से दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक बाड़े की दीवार में घुस गया था। इस बारे में लूणी थाने में मामला दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें – सड़क हादसे में एमजीएच के नर्सिंग ऑफिसर सहित महिला की मौत
लूणी पुलिस ने बताया कि देवासियों का बास भाचरणा निवासी राधा पत्नी अर्जुनराम देवासी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि एक कार चालक ने गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए बाड़े की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया था। हादसे में बाड़े खड़ी उसकी गाय भी मर गई। लूणी पुलिस जांच कर रही है।
