Doordrishti News Logo

लूणी में अवैध बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली और डम्पर जब्त

जोधपुर,लूणी में अवैध बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली और डम्पर जब्त। लूणी पुलिस ने अवैध बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्राली और डंपर को जब्त किया है।लूणी थाने के हैडकांस्टेबल शंभूसिंह ने शिकारपुरा से लूणी रोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी का परिवहन कर रहे ठाकरनाथ पत्र नाथूनाथ जोगी को रोका तो आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली छोडक़र भाग छूटा।

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री दौरे से पहले पूर्वाभ्यास,सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

लूणी थाने में दी रिपोर्ट में सहायक खनिज अभियंता शांतिलाल मीणा ने बताया कि कांगाणी जम्भेश्वर नगर के पास अवैध रूप से बजरी को डम्पर में भरकर ले जा रहा दिनेश विश्नोई को रुकने का इशारा किया तो वह डम्पर छोडक़र भाग छूटा। लूणी पुलिस थाने में इस बाबत केस दर्ज हुए है।

Related posts: