राखी पर परिवार सहित गांव गया, चोर नगदी जेवर चुरा ले गए
जोधपुर,राखी पर परिवार सहित गांव गया, चोर नगदी जेवर चुरा ले गए।शहर के बनाड़ पुलिस थाना क्षेत्र नांदड़ी में एक सूने मकान में चोरी हो गई। परिवार के लोग राखी पर गांव गए हुए थे। वापिस लौटे तब चोरी का पता लगा। इस बारे में बनाड़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – बहनों ने भाईयों की कलाईयों पर बांधा रक्षा धागा
बनाड़ पुलिस ने बताया कि भोमियाजी मंदिर के पास रामदेव नगर धापी मार्बल रोड नांदड़ी निवासी रामप्रसाद चौधरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वे परिवार सहित अपने गांव गए हुए थे। 17 अगस्त से घर सूना था। इस बीच चोरों ने ताले तोड़ कर प्रवेश किया और वहां से 36 हजार रुपए,बच्चों के गुल्लक के 25 सौ से ज्यादा रुपए चोरी करने के साथ सोने की एक बाली और चांदी की छड़ा जोड़ी चोरी कर ले गए। सूचना पर बनाड़ पुलिस ने मौका मुआयना किया। चोरों का पता लगाया जा रहा है।